लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 13 और बिहार की 3 विधान परिषद सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं। पार्टी ने यूपी में जिन प्रमुख उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब, विद्यासागर सोनकर और अशोक कटारिया शामिल हैं।
इससे पहले चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया था। इन सीटों का कार्यकाल 5 मई को समाप्त होगा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी सीट है। चुनाव एवं मतगणना 26 अप्रैल को होगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो चुकी है और 16 अप्रैल तक नामांकन होंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक 17 अप्रैल को पर्चों की जांच और 19 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी। 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। विधान परिषद में इस समय एसपी के 61, बीएसपी के 9, बीजेपी के 13 और कांग्रेस के 2 सदस्य हैं। खाली होने वाली सीटों में सात एसपी की, 2-2 बीजेपी और बीएसपी की और एक आरएलडी की है। अंबिका चौधरी की सीट पहले से खाली है। उन्होंने एसपी से बीएसपी में जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था
यह है लिस्ट--
यह है लिस्ट--
15th April, 2018