लखनऊ। उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के गुंडों ने पीड़ित परिवार को गांव छोड़ने की धमकी दी हैं। लड़की के चाचा ने कहा कि उनका भतीजा 4 दिन से लापता है। विधायक और उसके भाई अतुल सिंह के लोग गांव में घूम रहे हैं। परिवार की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है और उन्हें जान का खतरा है। बता दें कि नाबालिग से रेप और उसके पिता की मौत के मामले में शुक्रवार को विधायक और उससे पहले भाई अतुल की गिरफ्तारी हो चुकी है। केस की जांच सीबीआई के जिम्मे है।
गुंडों ने दी धमकी
लड़की के चाचा का आरोप है कि कुलदीप सेंगर के कुछ लोग शनिवार को दो गाड़ियों से गांव आए थे। लोगों को मुंह नहीं खोलने के लिए धमकाया और हमें गांव छोड़ने के लिए कहा। दूसरी ओर आरोपी अतुल सिंह जेल से अपने गुर्गों से बात करता है। हम लोगों का पल-पल का वीडियो बनाया जा रहा है।
7 दिनों की CBI रिमांड पर विधायक
उधर, गैंगरेप केस में आरोपी विधायक को कोर्ट से राहत नहीं मिली। सीजेएम सुनील कुमार ने शनिवार को दो घंटे तक चली सुनवाई के बाद विधायक को 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। सीबीआई ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने सीबीआई से विधायक को 21 अप्रैल सुबह 10 बजे दोबारा पेश करने के लिए कहा है।
सीबीआई ने कराया लड़की का मेडिकल
सीबीआई 35 घंटे तक पूछताछ करने के बाद शनिवार को करीब 3.30 बजे सेंगर को कोर्ट लेकर पहुंची थी। विधायक ने कहा- ''मुझे भगवान और न्याय पर भरोसा है इसलिए यहां आया हूं।'' इससे पहले सीबीआई ने पीड़ित लड़की का लखनऊ में मेडिकल कराया और फिर उसे वापस उन्नाव भेज दिया। बता दें कि विधायक सेंगर को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया था।
15th April, 2018