शाजापुर जिले के पोलायकलां में BJP सांसद मनोहर उंटवाल की जुबान से एक बार फिर अमर्यादित शब्द निकले। 'पार्टी विथ डिफरेन्स' के साथ नैतिकता की दुहाई देने वाली BJP के नेताओं के सर पर इस समय सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा है कि अब उनका विश्वास देश की कानून व्यवस्था से उठ गया है।
पोलायकलां में BJP की किसान सम्मान यात्रा के समापन समारोह में देवास शाजापुर क्षेत्र के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि जो भी कांग्रेसी हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे उसे हम दुनिया से उठा देंगे। उनके इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है।
BJP सांसद मनोहर उंटवाल इससे पहले भी एक आपत्तिजनक बयान देकर अच्छा-खासा बवाल खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने नर्मदा यात्रा में हिस्सा लेने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर उनकी पत्नी को लेकर न सिर्फ विवादित बयान दे डाला। मध्य प्रदेश के देवास से सांसद मनोहर उंटवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए। नर्मदा यात्रा पर निकल गए। अभी कह रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनको तकलीफ हो रही है।'
16th April, 2018