हरदोई। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में भीषण आग के घटनाएं सामने आई हैं। आग से सबसे अधिक तबाही हरदोई जिले में देखने को मिली। जहां आग का कहर करीब 9 किमी तक देखने को मिला। सैकड़ों एकड़ फसल और लगभग 50 से अधिक घर जलकर खाक हो गए। जिसके चलते हजारों बीघी जमीन पर खड़ी फसल खाक हो गई। हरदोई के भैलामऊ, बिरसिंहपुर, मत्तीपुर, बड़ौरा और उमरापुर गांव इस आग की चपेट में आए।
फायर बिग्रेड ने 6 घंटों की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक किसानों की करोड़ों रुपए की फसल जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी। ग्रामीणों के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। वहीं रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर और फर्रुखाबाद में आग की घटनाएं सामने आईं है। यहां पर कई बीघा फसलों और कई मकान आग में जलकर खाक हो गए।
19th April, 2018