नोएडा। उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली पुलिस की आखों में धूल झोककर फरार कुख्यात बदमाश बलराज भाटी को एसटीएफ गुरुग्राम और नोएडा पुलिस ने मिलकर मुठभेड़ में मार गिराया। भाटी कई गंभीर धाराओं में वांछित था, जिसकी कई महीनों से पुलिस को तलाश थी। मुठभेड़ सोमवार को नोएडा सेक्टर-49 में हुई। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। मारा गया ईनामी बलराज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश सुंदर गैग शातिर सदस्य था। जानकारों की मानें तो उसे सुंदर भाटी का दाहिना हाथ माना जाता था। बता दें कि सुंदर भाटी फिलहाल जेल में बंद है। गैंगस्टर सुंदर भाटी का दाहिना हाथ कहा जाने वाला बलराज दिल्ली-एसनसीआर में आतंक का पर्याय बन चुका था, साथ ही लोगों के साथ ही पुलिस के लिए भी बड़ा सिरदर्द बन चुका था।
बलराज कितना बड़ा कुख्यात बदमाश था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस पर दो राज्यों की पुलिस ने 2 लाख रुपये का ईनाम रखा था। इसमें हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से एक-एक लाख का इनाम रखा गया था।
मुठभेड़ के दौरान जहां पुलिस ने इलाके का छावनी में तब्दील कर दिया, वहीं मुठभेड़ खत्म होने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। जमा भीड़ के चलते कुछ ही देर में भारी जाम लग गया। इसे लेकर पुलिस प्रशासन को काफा मशक्कत करनी पड़ी।
बलराज भाटी इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बदमाश था, जो जेल से बाहर था। आइजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पिछले तीन माह से एसटीएफ बलराज भाटी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था।
करीब एक साल पहले गुरुग्राम के खांडसा गांव में फरीदाबाद व गुरुग्राम पुलिस से बलराज भाटी की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान बलराज गोली चलाकर मकान के पिछले दरवाजे से भाग निकला था।
बलराज के कारनामों के चलते फरीदाबाद पुलिस ने एक महीने पहले ही उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। यहां वह शशि गुर्जर और उसके भाई की हत्या में वांछित था बलराज। फरीदाबाद पुलिस भी इसकी तलाश में थी।
23rd April, 2018