उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट कुछ ही देर में आ रहा है। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रिजल्ट को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
हाईस्कूल का रिजल्ट 75.16 प्रतिशत रहा जबकि इंटर का रिजल्ट 72.43 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। 12वीं में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला रहे अव्वल। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे बस एक घंटे में होंगे जारी, अधिकारी बोर्ड ऑफिस पहुंच चुके हैं।
बैठक के बाद सभी अधिकारी पत्रकार वार्ता कर रिजल्ट घोषित करेंगे। पदेन सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा कल रिटायर हो रहे हैं।परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले यूपी बोर्ड के अधिकारी एक बैठक करेंगे। इसमें बोर्ड के पदेन सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ अवध नरेश शर्मा, सचिव नीना श्रीवास्तव के अलावा अन्य सदस्य होंगे।
इस बार 10 टॉपरों की कॉपियां सार्वजनिक होंगी। चौथी बार इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है। यह 2015 में शुरू हुई थी।
2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया था। उसे 95.83 प्रतिशत अंक मिले थे। इंटरमीडिएट में भी फतेहपुर की ही छात्रा ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इंटरमीडिएट की टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम फतेहपुर की छात्रा प्रियांशी तिवारी को 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।
29th April, 2018