थर्ड फ्रंट की संभावना को तलाशने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को हैदराबाद पहुंचे। बेगमपेट एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव का तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और मंत्री केटीआर समेत टी. श्रीनिवास यादव ने स्वागत किया। स्वागत के लिए कई अधिकारी भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव एसपी कार्यकर्ताओं के साथ बेगमपेट एयरपोर्ट से रैली स्थल के लिए रवाना हो गए, जिसके बाद वह प्रगति भवन पहुंचे। दरअसल, अखिलेश यादव और केसीआर के बीच थर्ड फ्रंट को लेकर तकरीबन 1 घंटे की बैठक होगी।
केसी राव के साथ लंच के बाद एसपी अध्यक्ष अखिलेश टी. श्रीनिवास के घर जाएंगे। वहां पर वह ऑल इंडिया यादव संघ के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश वापस लौटेंगे तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव 2019 लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस फ्रंट बनाए जाने की अपनी मुहिम को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दक्षिण सिनेमा के चर्चित अभिनेता प्रकाश राज, डीएमके नेता और राज्यसभा सांसद एमके कनिमोझी से भी मुलाकात कर चुके हैं।
2nd May, 2018