लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज। विश्व स्वास्थ्य संगठन में 210 से 216 तक (एयर क्वालटी इंडेक्स) के आधार पर दुनिया के सबसे प्रदुषित शहरों की सूची जारी की है। इनमे 14 शहर भारत के है। प्रदुषित शहरों में कानपुर का प्रथम तथा लखनऊ का सांतवा स्थान है। प्रधानमंत्री का संसदीयी क्षेत्र वाराणसी विश्व के तीसरे स्थान पर है। बढ़ता प्रदुषण बहुत ही चिन्ता का विषय है क्योंकि 2013 में विश्व स्वास्थ्य संगठन में सूची जारी किया था तो मात्र भारत के चार शहर थे जो अब बढ़कर 14 हो गये है।
3rd May, 2018