लखनऊ। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हर पार्टीयों ने अपना-अपना जोर लगा रखा है। चुनाव प्रचार के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर भी जंग लड़ रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर अपने सवाल दाग रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कांग्रेस को निशाने पर लेते दिखे।
राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट पर लिखा, "मोदी जी आप बातें बहुत करते हैं लेकिन समस्या यह है कि आपकी कथनी करनी में बड़ा फर्क है। आपके शब्द आपके कामों से मेल नहीं खाते हैं।" साथ ही साथ राहुल ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से कुछ सवाल भी किए हैं। वहीँ कर्नाटक के तुमकुर में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने से चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस जनता को मूर्ख बनाती आ रही है।
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपती है। गरीबों की माला जपकर कांग्रेस सत्ता की खेल खेलती रही है। कांग्रेस के जो लोग आलू से सोना निकालने की बात करते थे आज उन्होंने भी किसानों को याद करना प्रारम्भ कर दिया है। टुमकूर की यह धरती बहुत से महान लोगों की धरती है। पीएम बनने के बाद मैं यहां आया और सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामी जी से आशीर्वाद लिया। कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट पाने के लिए किसानों के कर्ज का मुद्दा उठा रहें हैं और वोट पाने के लिए नई- नई घोषणाएं लागू कर रहें हैं, मगर मैं पूछना चाहता हूं कि आजादी के 70 साल बाद तक अधिकतम समय कांग्रेस का राज रहा उस समय कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या किया ? उन्हें ना तो किसानों की और ना ही गरीबों की कोई चिंता हैं, लोग कांग्रेस से थक चुके हैं।
आपको बता दें कि अगर ये राज्य भी सत्ताधारी कांग्रेस के हाथ से निकल गया तो पार्टी सिर्फ दो राज्य पंजाब और पुडुचेरी में सिमट कर रह जाएगी। 12 मई को कर्नाटक में चुनाव हैं, जिसे देखते हुए भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए पीएम मोदी की रैलियों की संख्या 15 से बढ़ाकर 21 कर दी हैं। वहीं राहुल गांधी भी वहां लगातार रैलियां कर भाजपा को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।
5th May, 2018