लखनऊ, यूरिड न्यूज़। मायावती--पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जो दलितों एवं गरीबों के राजनीति करते है। लगभग 5 एकड़ के में मात्र 12500 रुपये किराये पर रहती है। 5 एकड़ बंगले के लगभग 200 करोड से ज्यादा कीमत केवल जमीन की होगी। बंगले पर 50 करोड़ से अधिक खर्च करके निर्माण कराया गया है। आज भी प्रति वर्ष सरकारी बंगले पर मरम्मत रख-रखाव पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय से बंगले को अब खाली करना पड़ेगा।
मायावती के सरकारी बंगले का क्षेत्रफल 5 एकड़, किराया मात्र 12500 रुपये प्रति मात्र।
मायावती के सरकारी बंगले का क्षेत्रफल 5 एकड़, किराया मात्र 12500 रुपये प्रति मात्र।
9th May, 2018