लखनऊ, यूरिड न्यूज़। कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष के बाद अब भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया हैं। कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी ने स्वर्गीय हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, नूरपुर विधानसभा सीट से स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को टिकट दिया गया है। दोनों के नामों का ऐलान केंद्रीय कार्यालय से किया गया है। 9 मई को अवनी सिंह नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी, जबकि 10 मई को मृगांका सिंह कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी। 10 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। बता दें कि कैराना और नूरपुर में 28 मई को वोटिंग होगी जबकि 31 मई को नतीजे आएंगे। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले यह चुनाव प्रदेश में दलगत राजनीति की दिशा निर्देश तय करने वाला होगा।
सपा और रालोद के बीच हुआ गठबंधन
बीजेपी को चुनौती देने के लिए रालोद (राष्ट्रीय लोकदल) और समाजवादी पार्टी में गठबंधन पहले ही हो गया है। दोनों पार्टियों ने एक-एक सीट आपस में बांट ली है। कैराना लोकसभा सीट पर रालोद ने पूर्व सांसद और हाल ही में समाजवादी पार्टी से पार्टी में शामिल हुईं, तबस्सुम हसन को टिकट दिया है। वहीं, नूरपुर सीट से सपा ने नईमुल हसन को मैदान में उतारा है। गठबंधन के बनते और बिगड़ते समीकरण के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान किया है।
9th May, 2018