लखनऊ, यूरिड न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह से राहुल गांधी पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है उससे राहुल गांधी का कद निरंतर बढ़ता जा रहा है। गुजरात के बाद कर्नाटक में मोदी राहुल को निशाना बन रहे है उससे राजनीतिक विश्लेषक यह भी मानने लगे है कि पीएम नरेंद्र मोदी राहुल को जरूरत से ज्यादा महत्व देकर बीजेपी बनाम कांग्रेस की भूमिका तैयार कर रहे है। जिससे कि आने वाले दिनों में क्षेत्रीय दल धीरे-धीरे समाप्त हो जाये या फिर उनकी भूमिका अपने अपने राज्यों में बहुत सीमित हो जाये। मोदी बहुत बड़े राजनीतिक अनुभव वाले नेता है। वह जानते है कि राष्ट्रीय दलों से बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार क्षेत्रीय दल करते है। केंद्र में राजनीतिक अस्थिरता में क्षेत्रीय दल सौदा करके सत्ता के माध्यम से लूट करते है इसीलिए मोदी राहुल को महत्व देकर आने वाले दिनों में क्षेत्रीय दल की भूमिका को कम करना चाहते है। संघ भी मोदी के इस मुहिम को पूरी तरह से समर्थन कर रहा है।
9th May, 2018