नई दिल्ली। कश्मीर में युवाओं की आजादी की मांग को लेकर पत्थरबाजी करने पर थल सेना प्रमुख विपिन रावत ने बयान दिया है। श्री रावत ने कहा कि जिस तरह से आजादी की मांग को लेकर युवा आतंक फैला रहे हैं और हथियार उठा रहे हैं, उससे आजादी कभी नहीं आएगी, आप सेना से नहीं लड़ सकते हैं। कश्मीर के युवाओं को इस हकीकत को स्वीकार करना होगा।
श्री रावत ने कहा कि मैं कश्मीर के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह किसी के बहकावे में ना आए, आप आखिर क्यों हथियार उठा रहे हैं, हम हमेशा उन लोगों के खिलाफ लड़ेंगे जो आजादी की मांग कर रहे हैं, जो आजादी चाहते हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि ऐसा कभी नहीं होगा। जनरल ने कहा कि मुझे इस बात का परवाह नहीं है कि कितने आतंकी सेना संग एनकाउंटर में मारे गए हैं। यह नंबर मेरे लिए मायने नहीं रखते हैं क्योंकि मुझे पता है कि यह चक्र चलता रहेगा। नई भर्तियां होती रहेंगी। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि यह सब बेकार है, इस रास्ते पर चलकर युवा कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं, आप सेना से नहीं लड़ सकते हैं।
आर्मी चीफ ने कहा कि हमें लोगों को मारना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन अगर आप हमसे लड़ेंगे तो हम अपनी पूरी ताकत से आपके साथ लड़ेंगे। कश्मीर के लोगों को यह समझना होगा कि सुरक्षाबल कितने निर्मम हो सकते हैं, आप सीरिया और पाकिस्तान को देख सकते हैं। वो लोग ऐसी स्थिति में टैंक और हवाई हमलों का भी इस्तेमाल करते हैं। हमारे जवान ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं कि नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे।
10th May, 2018