इलाहाबाद। शहर में गुरूवार को सुबह कचहरी जा रहे एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए भीड़ ने शहर में आगजनी कर बसों में आग लगा दी। जबकि कई रोड पर चक्का जाम कर दिया है। मौके पर पहुंची प्रशासन स्थिति को काबू करने में लगी है। आपको बता दें कि मंगलवार को भी एक बीजेपी पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
सुबह इलाहाबाद जिला न्यायलय में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट राजेंद्र श्रीवास्तव कचहरी जा रहे थे। कर्नलगंज इलाके में मनमोहन पार्क के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके साथी मौके पर पहुंचे साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
मृतक के साथी वकीलों ने बॉडी को मेडिकल चौराहे पर रख हंगामा शुरू कर दिया तो वहीँ दूसरी ओर इलाहाबाद के कचहरी में हत्या से नाराज वकीलो ने एक सरकारी बस में आग लगा दी। साथ ही अधिवक्ता की बॉडी को मेडिकल चौराहे पर रख जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे कई थानों की फोर्स वकीलों को समझाने में जुटी रही लेकिन वकीलों का हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा।
वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने मृतक वकील राजेंद्र श्रीवास्तव के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया हैं।
वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने मृतक वकील राजेंद्र श्रीवास्तव के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया हैं।
10th May, 2018