पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती व पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी के मौके पर कई दिग्गज हस्तियां शादी में शिरकत करेंगे। शादी में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े राजनेता पटना पहुंच चुके हैं। दोपहर बाद उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पटना पहुंचीं।
पटना पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पीएम नहीं बना सकता, देश की जनता जिसको चाहेगी उसको पीएम बनाएगी। मेरा पहला लक्ष्य यूपी में भाजपा को रोकना है। लालू परिवार से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव वापस लखनऊ लौट गए। तेजप्रताप की शादी में शामिल होने पटना पहुंचे शरद यादव ने कहा कि आमंत्रण मिला है तो कई पार्टी के नेता शादी में शरीक होने आ रहे हैं। वहीं इस विवाह समारोह में होंगे शामिल होने केंद्रीय मंत्री आर के सिंह भी पटना पहुंच गए हैं। तेजप्रताप की शादी में शामिल होने एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी लालू आवास पहुंच गए हैं।
इस शाही शादी में सबकुछ शानदार होगा। दूल्हा तेज प्रताप बीएमपी-5 की सरकारी बग्घी से ऐश्वर्या को वरमाला पहनाने वेटनरी कॉलेज परिसर जाएंगे। शनिवार शाम बारात 10 सर्कुलर रोड से हवाई अड्डा होते हुए वेटनरी कॉलेज परिसर पहुंचेगी।
परिसर में अतिथियों की खातिरदारी के लिए चंद्रिका राय की ओर से भव्य व्यवस्था की गई है। तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। व्यवस्था के लिए दिल्ली से कई प्रोफेशनल बुलाए गए हैं। लड़की पक्ष की ओर से अतिथियों का स्वागत वेटनरी मैदान में किया जाएगा। जयमाला के बाद अतिथि वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। वरमाला के लिए स्टेज तैयार कर लिया गया है। मंच इतना ऊंचा है कि करीब 20 हजार लोग आसानी से वर-वधू को देख सकेंगे।
12th May, 2018