कर्नाटक नतीजों के बाद राहुल गांधी गुरुवार को दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। राहुल प्रदेश के चार संभागों में तीन सभाएं लेंगे और दो जगहों पर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा पेंड्रा और कोटमी के आयोजनों की है। राहुल गांधी ने रायपुर में जन स्वराज सम्मेलन को संबोधित करे हुए कहा, 'आरएसएस देश के सभी संस्थानों में घुसने की कोशिश कर रहा है, ऐसा पाकिस्तान या तानाशाही में होता है।
राहुल ने कहा, भाजपा के सांसदों और देश के जजों में एक डर है। ये डर कौन फैला रहा है। भाजपा और आरएसएस का यही लक्ष्य है कि महिलाओं, गरीबों, किसानों की आवाज को दबाओ और हिन्दुस्तान का धन चंद चुने हुए लोगों को दे दो। आम तौर से जनता न्याय के लिये सुप्रीम कोर्ट जाती है, 70 साल में पहली बार आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज जनता के पास आकर कह रहे हैं कि हमें दबाया जा रहा है, हम अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। शायद ये पहली बार लोकतांत्रिक देश में हो रहा है, ऐसा पाकिस्तान या तानाशाही में होता है। अरुण जेटली कहते हैं कि किसान का कर्ज माफ करना हमारी सरकार का काम नहीं है, ऐसी कोई योजना नहीं है। वहीं, देश के 15 अमीरों का ढाई लाख करोड़ कर्ज माफ हो जाता है, इस पर वित्त मंत्री कुछ नहीं बोलते। "हिंदुस्तान गरीब देश नहीं है, यह गरीबों का देश है. छत्तीसगढ़ के पास क्या नहीं है? खनिज है, पानी है, लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ गरीब राज्य है।"
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पूनिया ने बताया कि राहुल अपने दौरे के दौरान किसानों, आदिवासियों और समाज के दूसरे वर्गों के लोगों से मिलेंगे। राहुल गांधी दौरे के दूसरे दिन 18 मई को बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा के बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे, इसके बाद वह दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ प्रभारियों से बातचीत करेंगे। 18 मई की शाम को दुर्ग में गांधी और पटेल की प्रतिमा में मार्ल्यापण करने के बाद राहुल रोड शो करेंगे, यह रोड शो दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की खबर से प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह की लहर है। पीएल पुनिया का दावा है कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस का सत्ता में आना तय है।
रायपुर के विमानतल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, भूपेश बघेल सहित अन्य ने राहुल गांधी का स्वागत किया। विमानतल पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम अपनी पत्नी छबिला नेताम के साथ मौजूद थे। इसके बाद वे इंडोर स्टेडियम भी गए. इससे ही संभावना जताई जा रही है कि वे राहुल की मौजदूगी में कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं।
17th May, 2018