गोंडा, यूरिड न्यूज़, एचपी श्रीवास्तव। गोंडा जिलें के टिकरी जंगल के पास स्थित आजादी के अब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित 122 वनटंगिया परिवारों को बिजली, पानी, सड़क-शिक्षा, स्वास्थ्य ,आवास और कृषि योग्य भूमि जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने के लिये करीब 246 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ लाख पचासी हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, बयालीस लाख शौचालय, 36 लाख घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन और सैंतीस लाख लोगों को राशन कार्ड व पात्र गृहस्थी प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1556 वंचित गांवों में कुल सत्ताइस गांवों को राजस्व गांव घोषित किया जा चुका है। उन्होंने जिले में स्थित भगवान घनश्याम की जन्मस्थली स्वामी नारायण छपिया मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कर फैजाबाद से हवाई मार्ग और लखनऊ से छपिया तक दो पर्यटक बसे चलाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त वनटंगिया परिवारों की बेटियों को शिक्षित करने के लिये आश्रम पद्धति विद्यालय, और मनकापुर तहसील क्षेत्र में मेडिकल कालेज घोषित किया।
उन्होंने कहा बुटहनी, अशरफा बाद अमवा, मनीपुरग्रट और रामगढ़ समेत चारों गांवों को राजस्व ग्राम घोषित होने से 122 परिवारों को मुख्य धारा से जुड़कर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित होकर सरकारों की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने जिला प्रसाशन को खुले मंच से कड़ी चेतावनी दी कि खाद्यान्न, खनन व अन्य अन्य माफियाओं पर नकेल कसे अन्यथा स्वयं दंड के लिये तैयार रहे। कांग्रेस, सपा और बसपा सरकारों को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि सत्तर वर्षो से गरीबों की उपेक्षा कर उन्हें सुविधाओं से वंचित रखने के जिम्मेदार तीनों दल है। मुख्यमंत्री ने गौरीशंकर नामक अनुसूचित जाति के घर भोजन किया। कार्यक्रम के पश्चात योगी ने हैलीकाप्टर से कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में स्थित घाघरा नदी पर निर्माणाधीन ऐल्गिन चरसडी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने कहा बुटहनी, अशरफा बाद अमवा, मनीपुरग्रट और रामगढ़ समेत चारों गांवों को राजस्व ग्राम घोषित होने से 122 परिवारों को मुख्य धारा से जुड़कर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित होकर सरकारों की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने जिला प्रसाशन को खुले मंच से कड़ी चेतावनी दी कि खाद्यान्न, खनन व अन्य अन्य माफियाओं पर नकेल कसे अन्यथा स्वयं दंड के लिये तैयार रहे। कांग्रेस, सपा और बसपा सरकारों को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि सत्तर वर्षो से गरीबों की उपेक्षा कर उन्हें सुविधाओं से वंचित रखने के जिम्मेदार तीनों दल है। मुख्यमंत्री ने गौरीशंकर नामक अनुसूचित जाति के घर भोजन किया। कार्यक्रम के पश्चात योगी ने हैलीकाप्टर से कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में स्थित घाघरा नदी पर निर्माणाधीन ऐल्गिन चरसडी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया।
19th May, 2018