गोंडा, यूरिड न्यूज़। गोंडा जिलें में अनाज व खनन का अवैध धंधा काफी फल-फूल रहा है। शुक्रवार को यहां पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में सुधार ना हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों की प्रॉपर्टी जब्त होगी।
सीएम योगी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि गोंडा में अवैध खनन व अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। गरीबों के राशन में फर्जीवाड़ा हो रहा हैं। अगर अगले 15 दिन में सुधार न हुआ तो टाप टू बाटम सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की संपत्तियां जब्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में सीएम के निर्देश पर पिछले साल से शुरू कराए गये अवैध राशन कार्ड की जांच में 46 हजार राशन कार्ड फर्जी पाये गये हैं। जिले में अभी भी शत प्रतिशत परिवारों का आधार कार्ड फीड न होने से डबल कार्ड व डबल यूनिट का पता नहीं चल पा रहा है, जबकि बड़े पैमाने पर फर्जी नाम से हर माह करोड़ों रुपये के अनाज का उठान करवा कर उसे कालाबाजारी में बेचा जा रहा है।
शासन व पूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड व उसके यूनिट के आधार कार्ड फीडिंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उसका रिजल्ट छह माह बाद भी नहीं मिल सका है। कार्ड धारकों का कहना है कि आधार कार्ड विभाग व उचित दर विक्रेता को दे आओ बाद में पता चलता न फीड हुआ न ही उसका कोई पता है।
जबकि विभाग ने इसके लिए आधा दर्जन से अधिक पूर्ति निरीक्षकों को इसी काम की मानीटरिंग में लगा रखा है। विभाग में सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद बाहरी लोगों से काम लिया जा रहा है।
19th May, 2018