बिहार, यूरिड न्यूज़। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव की तबीयत शनिवार सुबह अचानक बिगड़ गई। उन्होंने तड़के बेचैनी, चक्कर आने और सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरी जांच से पता चला कि उनका शुगर लेवल बढ़ गया है। लालू प्रसाद पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। लालू प्रसाद को हॉस्पिटल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनकी प्रॉपर जांच की गई।
आईजीआईएमएस के डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनकी पूरी जांच की जा रही है उनके हालात के बारे में जानकारी उसके बाद ही दी जा सकेगी। लालू के भर्ती होने की वजह से अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉक्टर ए के सिन्हा ने बताया कि लालू प्रसाद इलाज के लिए मंगलवार को मुंबई एशियन हार्ट हॉस्पिटल जाएंगे। इसके बाद मुंबई से वो बेंगलूरु जाएंगे जहां किडनी की बीमारी का इलाज कराएंगे। लालू प्रसाद के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद पूर्व वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी उनका हालचाल जानने के लिए आईजीआईएमएस पहुंचे। मालूम हो कि लालू प्रसाद को इलाज कराने के लिए 6 हफ्ते के प्रोविजिनल बेल पर है। बता दें कि चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे।
19th May, 2018