गत 3 दशक में एक लाख करोड़ रूपये से अधिक हो चुका है खाद्यान्न घोटाला, घोटाले में सीबीआई भी शामिल
युरिड मीडिया-देविपाटन मण्डल में खाद्यान्न घोटाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भी रोकने मे असफल रहे है । गोंडा मण्डल में खाद्यान्न की योजना जब से शुरू हुई है तब से लेकर अभी तक एक लाख करोड़ रूपये से अधिक खाद्यान्न घोटाला हो चुका है । उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गत ढाई दशक से सीबीआई खाद्यान्न घोटाले की जांच कर रही है लेकिन एक कहावत है जैसे जैसे द्वा की मर्ज बढ़ता गया । यही स्थिति देवीपाटन मण्डल के गोंडा, बाइराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती जनपदो का है । गोंडा में जैसे जैसे सीबीआई जांच शुरू की खाद्यान्न घोटाले बढ़ते गये इन घोटालो में सीबीआई की जांच टीम भी पूरी तरह लिप्त हो गयी है । न्यायालय को भी जांच टीम गुमराह कर रही है । घोटाले में नेताओ एवं अधिकारियों का ऐसा काकश बन गया है जिसे मोदी एवं योगी दोनों घोटालो को नहीं रोक पाएंगे । क्योकि सपा, बसपा सरकारो की तरह मोदी और योगी सरकार में भी घोटालेबाज़ गैंग को पूरा संरक्षण मिल रहा है । प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी राजनीतिक कारणो से घोटालेबाज़ों पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे । सवा करोड़ आबादी वाले देवीपाटन मण्डल की जनता घोटालेबाज़ों से त्राहिमाम कर रही है । स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास एवं केंद्र और प्रदेश की सभी योजनाओ में सपा और बसपा सरकार की तुलना में 3-4 प्रतिशत कमीशन योगी सरकार में बढ़ गया है। घोटालेबाज़ों को सरकार और जनता भी जानती है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है ।
भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे ने केवल एक गोदाम पर 1 करोड़ से अधिक खाद्यान्न घोटाले की शिकायत की है ऐसे गोदाम देविपाटन मण्डल में सैकड़ो है जहां पर लूट हो रही है । सवा करोड़ जनता की ये धारणा बन गयी है कि घोटालेबाज़ों का मोदी और योगी भी कुछ नहीं पर पाएंगे इसलिए जनता भी शिकायत करने के बजाय चुप-चाप बैठ गयी है। समय बताएगा कि मोदी और योगी तथा खाद्यान्न घोटालो की जांच कर रही सीबीआई नेताओ एवं अधिकारियों के खाद्यान्न लूट को रोक पाएगी या नहीं ।
28th May, 2018