लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज । बुधवार और बृहस्पतिवार को होने वाली हड़ताल रोकने के लिए मुख्य श्रम आयुक्त के साथ बैंक यूनियन की वार्ता विफल हो गई है। इसलिए इस महीने के आखिरी दोनों दिन बैंको में हड़ताल होनी तय है। यूनियनों ने दोनों दिन व्यापक प्रदर्शनों की तैयारी की है। आमजन को बैंकों से जुड़े कार्य पूरे करने के लिए मिल रहा है। बैंक कर्मियों को यह वेतन वृद्धि एक नवम्बर 2017 से मिलनी थी लेकिन आईबीए ने इसके लिए वार्ता देर से शु डिग्री की। करीब 10 बार बातचीत के बाद उसने केवल दो प्रतिशत की वृद्धि दी है। जो नाकाफी है। बैंक कमिर्याे का कहना हैकि ऐसे समय देश की महगांई दर पंाच से आठ प्रतिशत के बीच रहती है, दो प्रतिशत की वेतन वृद्धि उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर देंगे।
29th May, 2018