लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। भाजपा सरकार में लगातार लेट हो रही ट्रेनों पर जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक नया फरमान जारी किया है। अगर ट्रेने लेट हुई तो अधिकारी का प्रमोशन रूकेगा। यह फरमान कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा। लेिकन जिस तरह से ट्रेने लेट हो रही 24-24 घंटे लेट होेने के कारण ट्रेने निरस्त की जा रही है उससे पूरे देश में रेल सेवाओं को लेकर जनता में जबर दस्त आक्रोश है। किराया न बढ़ा करके अघोषित रूप से तमाम ऐसे नियम बना दिये जिनके माध्यम से टिकट खरीदने पर यात्रियांे को सामान्य किराये से कई गुना तक किराया देना पड़ता है। अभी तक ट्रेन लेट होने पर अंकुश लगाने में रेल मंत्री असफल है।
4th June, 2018