लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। यमूना प्राधिकरण में एक और घोटाल में प्रकाश में आया है 126 करोड़ के इस घोटाले में प्राधिकरण के पूर्व सी.ई.ओं पीसी गुप्ता सहित 21 लोग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है उनमें गुप्ता के आलवा तहसीलदार सुरेश चन्द्र शर्मा संजीव कुमार, विवेक कुमार जैन, सतेन्द्र चैहान, सुरेन्द्र सिंह, मदन पाल, अजीत कुमार, जुगेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह चैहान, निर्दाेष चैधरी, गौरव कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, स्वतिदीप शर्मा, स्वदेश गुप्ता, सोनाली, प्रमोद कुमार यादव, निधि चतुवेद्वी व अन्य अधिकारीगण शामिल है। प्राधिकरण के चैयरमैन प्रभात कुमार ने कहा है कि घोटंाले की जांच सी.बीआई या एसआईटी से कराने के लिए शासन को रिर्पाेट भेज दी गयी है।
4th June, 2018