यूपी- यूरिड मीडिया न्यूज। बीजेपी की लगातार हो रही हार देखते हुए 2019 के महाचुनाव में बीजेपी और विपक्षी पार्टियों में कांटे की टक्कर होने जैसा लग रहा है। यूपी में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार पर सभी विपक्षी पार्टियों ने तंज कसा। वहीं राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी मंगलवार को बीजेपी की बड़ी हार होने की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा 2019 का चुनाव जीतना चाहती है, तो उसे मंदिर का निर्माण शुरू कर देना चाहिए। अगर भाजपा ऐसा नहीं करती है तो उसे मुश्किल होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राम के साथ एक तरह से धोखाधड़ी की, वो सत्ता में राम के नाम से आई और फिर उन्हें भूल गई। राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व महंत और दिगंबर अखाड़ा के परमहंस दास ने भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अगर भाजपा ऐसा नहीं करेगी तो हम उसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे, इसके बाद उनकी हार निश्चित होगी। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद में पक्षकारों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इसके अलावा पूजा के अधिकार के संबंध में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर भई सुनवाई की जाएगी। अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड, रामलला विराजमान और निर्मोही आखाड़ा तीन पक्ष हैं।
6th June, 2018