लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। पूर्व सपा सरकार ने बाबा रामदेव के पंतजलि को ग्रेटर नोएडा में मेगाफूड पार्क बनाने के लिए 455 एकड़ जमीन दी थी। इस जमीन पर सरकार बदलने के बाद पंतजलि ने कार्य नही शुरू किया। बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने पंतजलि अयुर्वेद क
म्पनी को यमूना एक्स प्रेस वे पर मिली 465 एकड़ जमीन में से 50 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था अधिकारियों ने 465 एकड़ जमीन में से अलग 50 एकड़ जमीन देने से मना कर दिया। रामदेव केन्द्र सरकार से रिश्ते का लाभ उठाने के लिए फूडपार्क के नाम पर 150 करोड़ सब्सिडी लेने की जुआड़ में है। सब्सिडी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 50 एकड़ जमीन पर अलग से फूडपार्क बनाने की शर्त लगायी थी। 50 एकड़ जमीन न मिलने से आचार्य बालकृष्ण ने पंतजलि फूड पार्क को उत्तर प्रदेश से बाहर ले जाने की धमकी दी थी यह धमकी रामदेव की धमकी के रूप में देखा गया और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आन्न फान्न में देर रात्रि बाबाराम देव से बात की और पंतजलि के शर्ताे को मान लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के निेर्देश भी दिया है कि जमीन देने की प्रक्रिया शुरू करें और कैबिनेट में प्रस्ताव दें। जिससे जमीन सरकार पंतजलि को दे सकें।
म्पनी को यमूना एक्स प्रेस वे पर मिली 465 एकड़ जमीन में से 50 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था अधिकारियों ने 465 एकड़ जमीन में से अलग 50 एकड़ जमीन देने से मना कर दिया। रामदेव केन्द्र सरकार से रिश्ते का लाभ उठाने के लिए फूडपार्क के नाम पर 150 करोड़ सब्सिडी लेने की जुआड़ में है। सब्सिडी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 50 एकड़ जमीन पर अलग से फूडपार्क बनाने की शर्त लगायी थी। 50 एकड़ जमीन न मिलने से आचार्य बालकृष्ण ने पंतजलि फूड पार्क को उत्तर प्रदेश से बाहर ले जाने की धमकी दी थी यह धमकी रामदेव की धमकी के रूप में देखा गया और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आन्न फान्न में देर रात्रि बाबाराम देव से बात की और पंतजलि के शर्ताे को मान लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के निेर्देश भी दिया है कि जमीन देने की प्रक्रिया शुरू करें और कैबिनेट में प्रस्ताव दें। जिससे जमीन सरकार पंतजलि को दे सकें।
6th June, 2018