लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। कालेधन को सफेद करने वाले सवा दो लाख फर्जी कंपनी की पहचान कर ली गयी है। इस कम्पनियों का रजिट्रेशन रद्द किया जायेगा और कम्पनी से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कम्पनी मामलो के मंन्त्रालय ने सवा दो लाख कम्पनियों से जुड़े तीन करोड़ से अधिक कम्पनी निदेशकों को भी आयोग करार दिया है। इन निदेशकों ने कम्पनियों के 2013-2014-2014-2015-2016 के रिर्टन दाखिल नही किये है।
9th June, 2018