लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। आस्ट्रेलिया के दक्षिण पंथी सरकार ने राजीनतिक इस्लाम के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है और साथ मस्जिदों पर ताला लगा दिया है। इन मस्जिदों में विदेश से फंड लेने वाले 60 इमाम को भी देश से बाहर निकाले जाने की प्रक्रिया शु डिग्री हो गयी है। सरकार का कहना है कि यह तो मुस्लिम विचार धारा और धार्मिक समूहों को विदेश फंडिग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। आस्ट्रेलिया में 88 लाख आबादी में 6 लाख मुस्लिम है। आस्ट्रेलिया के चांसल्र्स ने कहा है कि राजनीतिक इस्लाम और कट्टर पंथी विचार धारा के लिए देश में कोई जगह नही है।
9th June, 2018