राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के समीप स्थित होटल विराट इंटरनेशनल में मंगलवार सुबह लगी भयंकर आग में अब तक एक बच्ची और एक महिला समेत पांच की मौत की हो चुकी है. तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आग की वजह से होटल पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
विराट इंटरनेशनल में लगी आग ने बगल के एसएसजी इंटरनेशनल होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया. दोनों ही होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गए. वहीं, पांच गंभीर रूप से झुलसे लोगों में से एक बच्ची, एक महिला और तीन अन्य की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीन अन्य घायलों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एक धमाके के साथ होटल में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया. यह भी बात सामने आ रही है कि मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से होटल चल रहा था.
19th June, 2018