लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज। इलाहाबाद पीसीएस 2015 के संदिग्ध चयनीत अफसर सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय तलब कर लया गया है। इनमें सपा के करीबी शासन स्तर के पूर्व अफसर के पुत्र भी शामिल है। सीबीआई ने इन चयनित अफसरों को विभिन्न आपराधिक धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत नोटिस जारी किया है। अगले हफ्ते सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में इनसे पूछताछ की जायेगी।
प्रारम्भिक जांच में मिले सुबुतों के आधार पर सीबीआई ने इन अफसरों को दिल्ली बुलाया है। जिन्हें नोटिस जारी किया है। उनमें टॉफ. 20 में चयनित कई अफसर शामिल है। सीबीआई की ओर से प्रारंभिक जांच के बाद पीसीएस 2015 के मामले में आयोग के कुछ अज्ञात अफसरों आैर कुछ बाहरी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
23rd June, 2018