यूरिड मीडिया न्यूज- नकल रोकना आज के समय में किसी चुनौती से कम नहीं है लेकिन एक देश ऐसा भी है जो इसे लेकर बहुत गंभीर है । इसे रोकने के लिए अल्जीरिया ने एक नया रास्ता तलाश लिया है। यहां पर बुधवार से हाई स्कूल डिप्लोमा की परीक्षाएं शुरू हुई हैं और ऐसे में इस परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए अल्जीरिया ने पूरे देश में इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया है। इसका मतलब यह है कि पूरे देश में परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा ठप हो गई।
इस मामले को लेकर अल्जीरी टेलिकॉम का कहना है कि सरकार के आदेशों को मानते हुए पूरे देश में दो घंटे की अवधि के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। साथ ही यह भी कहा है कि जब तक यह परीक्षाएं चलेंगी तब तक देश में कुल 7 लाख परीक्षार्थियों को नकल करने से रोकने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट जारी रहेगा। बताते चलें कि बीते साल 2016 में देश में भारी मात्रा में नकल की खबरें सामने आई थीं।
23rd June, 2018