अगले साल लोकसभा चुनाव है, इसलिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। पूर्व सांसद व राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास दास वेदांती ने सोमवार को कहा कि भाजपा यदि राम मंदिर का निर्माण नहीं कराती है तो वह रसातल में चली जाएगी। अब बिना अदालती फैसले के ही राम मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा। वेदांती ने कहा, "चुनाव से पहले सीएम योगी ने राम मंदिर के नाम पर घूम-घूमकर वोट मांगा था। यदि बीजेपी राम मंदिर का निर्माण नहीं करती है तो रसातल में चली जाएगी।"
उन्होंने दावा किया, "2019 से पहले बिना कोर्ट के आदेश के राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, ठीक वैसे ही जैसे विवादित ढांचा ढहाया गया था।"
वेदांती ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा ही करा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2019 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत हासिल होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
बाबरी मस्जिद के ध्वस्त ढांचे को लेकर उन्होंने कहा कि वह राम मंदिर का खंडहर था, उसे इसलिए गिराया गया, ताकि भव्य मंदिर बन सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से रामजन्मभूमि न्यास को 67 एकड़ भूमि जल्द से जल्द दिलाने की मांग की है।
26th June, 2018