लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज। अयोध्या राममंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली केद्रीय मंत्री उमाभारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के धैर्य रखने की सलाह पर कहा है कि धैर्य रखना तो योगियों का काम है। केद्र व प्रदेश में हमारी सरकार है इसलिए मंदिर निर्माण की बाधाए दूर करनी होगी। पीएम मोदी योगी को इसके लिए साहसिक कदम उठाने होंगे।
27th June, 2018