महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में प्लास्टिक पर रोक लगाने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बीएमसी ने दुकानों से 255.400 किलोग्राम प्लास्टिक बरामद की है और 3,90,000 रूपये का जुर्माना भी वसूला किया। बीएमसी की टीम ने मंगलवार को मुंबई के बाजार में 5,440 दुकानों पर छापा मारा जिसमें 94 दुकानों में प्लास्टिक की थैली मिली। टीम ने 94 दुकानदारों में से 78 दुकानदारों से जुर्माना वसूला लेकिन 16 ऐसे दुकानदार थे जिन्होंने जुर्माना देने से मना कर दिया।
आपको बता दें कि बीएमसी की टीम ने बताया कि मंगलवार शाम 6.00 बजे तक जुर्माना वसूला गया था। बीएमसी ने प्लास्टिक के खिलाफ 23 जून को एक अभियान चलाया था और कई जगहों पर छापेमारी के लिए कई टीमों को गठित भी किया था। बीएमसी ने कहा था कि अगर कोई भी प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
बीएमसी ने जुर्माना भरने से मना करने वालों के लिए हर वार्ड में एक शिकायत प्राधिकारी का गठन किया है और उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा जिन्होंने जुर्माना भरने से मना किया था। महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च को प्लास्टिक बैग, चम्मच, प्लेट्स, बोतलों और थर्मोकॉल वस्तुओं जैसी सभी प्लास्टिक चीजों पर, प्रयोग, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी।
27th June, 2018