लखनऊ पुलिस की छवि पर लगे अभद्रता के एक और तमगे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की त्यौरियां चढ़ा दी है। मुख्यमंत्री ने युवती की नाक पर डंडा मारे जाने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। योगी के निर्देश पर इस घटना से जुड़े दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच एएसपी चक्रेश मिश्र को सौंपी है।
गोमती नगर क्षेत्र में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास बीते सोमवार को चेकिंग के दौरान सिपाही ने प्रगति सिंह नामक युवती के चेहरे पर डंडा मारा था, जिससे ने प्रगति की नाक पर चोट आई थी। युवती का आरोप है कि चोट लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद नहीं की, उल्टा अभद्रता की और डंडा मारने को अपना अधिकार बताया।
इस मामले को मुख्यमंत्री योगी ने बेहद गंभीरता से लिया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना से संबंधित दोनों सिपाहियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे, जिसका अनुपालन किया गया है। इस प्रकरण की जांच एएसपी चक्रेश मिश्रा करेंगे।
28th June, 2018