यूपी मंत्रिमंडल में बहुंत जल्द फेरबदल ही फेरबदल की आशंका है । ऐसा संभव है कि जुलाई में कई मंत्रालय खत्म किए जा सकते हैं, जिसके साथ कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। नीति आयोग की मंशा के अनुरूप विभागों के पुनर्गठन में यूपी सरकार ने तेजी लायी है। इससे विभागों में बदलाव के साथ मंत्रिपदों में कटौती भी हो सकती है। जुलाई में योगी मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव होने की संभावना भी बढ़ रही है। नीति आयोग ने यूपी के बिखरे विभागों को केंद्र सरकार के विभागों की तरह समन्वित करने की संभावना जाहिर है, जिसके तहत यूपी में 95 विभागों को 57 विभागों में समेटने का प्रस्ताव है।
सीएम योगी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक के बाद अटकलें तेज हैं कि यूपी के कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय हो गई है। यही नहीं संघ की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ को मिशन 2019 का यूपी में नेतृत्व करने की भी पूरी छूट दे दी गई है। बैठक में संघ की तरफ से कुछ मंत्रियों के कामकाज और आचार-विचार पर सवाल उठाए गए जिसके बाद खुद सीएम योगी की तरफ से भी कुछ मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया गया। इसके चलते मंत्रियों को भी अपने विभाग बदले जाने और छिन जाने का खतरा सता रहा है।
29th June, 2018