पति की मौत के बाद बच्चों के साथ रहने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ट्रांसफर की गुहार लगाने वाली 57 वर्षीय उत्तरा बहुगुणा पंत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब खुद मुख्यंमत्री की पत्नी सुनीता रावत पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. उन पर विभाग को सूचना दिए बगैर करोड़ों की ज़मीन खरीदने का आरोप है. यही नहीं आरटीआई से मिली जानकारी से पता चला है कि देहरादून के अजबपुर कलां में सुनीता रावत 1996 से यानि 22 सालों से एक ही स्कूल में तैनात हैं. इस दौरान उन्हें 2008 में प्रमोशन भी मिला. आम तौर पर प्रमोशन के साथ ट्रांसफर भी होता है. दूसरी तरफ 57 वर्षीय उत्तरा बहुगुणा पंत पिछले 25 साल से उत्तरकाशी में काम कर रही हैं. 2015 में पति के गुज़र जाने के बाद अब वो बच्चों के साथ रहने के लिए देहरादून ट्रांसफर मांग रही थीं, जिस पर जनता दरबार में उनकी मुख्यमंत्री से बहस हो गई, गुस्साए मुख्यमंत्री ने उन्हें जेल भिजवा दिया और निलंबित कर दिया. बाद में निजी बांड पर वह छूटीं, लेकिन अभी भी निलंबित हैं.
1st July, 2018