लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब होटल व्यवसाय के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है। अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ बिजनेस पार्टनरशिप करने जा रहे है। इसके लिए अखिलेश यादव ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से होटल बनवाने की अनुमति मांगी है। पार्टनरशिप में शुरू किया बिजनेस दरअसल अखिलेश यादव ने लखनऊ के हजरतगंज में ए-विक्रमादित्य मार्ग पर हेरिटेज होटल का निर्माण कराने के लिए अनुमति मांगी है। राजनीति में विपक्ष को नाको चने चबावाने वाले अखिलेश ने अब व्यवसाय के क्षेत्र में कूद पड़े है। अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ भागीदारी करके बिजनेस करेंगे। 1-ए विक्रमादित्य मार्ग का भूखंड अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मिलकर खरीदा था। अखिलेश यादव इस जमीन पर एक हिबिस्कस हेरिटेज नाम से होटल खोलने जा रहे है। इसके लिए अखिलेश ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से मैप के लिए अप्लाई किया है। एलडीए की आपत्ति के बाद संशोधित मैप भी जमा कर दिया है।
3rd July, 2018