लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खाली किए गए विक्रमादित्य मार्ग के सरकारी बंगले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। इस संबध में पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें विभाग के मुख्य अभियंता विभाग के चीफ आर्किटेक्ट एक अधीक्षण अभियंता और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के एमडी को शामिल करने की संस्तुति की गई है। माना जा रहा है कि शासन जल्द ही इस पर निर्णय लेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाली किए गए अखिलेश यादव के बंगले में तोड़.फोड़ की गई थी। हालाकि पीडब्ल्यूडी की शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया था कि एसी निकालने के दौरान दीवारों में तोड़फो़ की गई। फॉल्स सीलिंग आैर फर्स में लगे मार्बल को क्षतिग्रस्त किया गया पर शासन ने इस रिपोर्ट को पूर्ण नहीं माना था।
7th July, 2018