लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज। प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलिथीन कही भी नही बिकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहा तक कहा कि प्लास्टिक के कप व गिलास पर भी प्रतिबंध लग जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस मुद्दे पर मुख्य सचिव डॉ0 अनूपचंद्र पांडेय और प्रमुख सचिव नगर विकास व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने कई घंटे तक मंथन किया।
मुख्य सचिव ने पॉलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के संबध में 10 जुलाई तक तैयातियां पूरी करने के निर्देश दिए है। उम्मीद जताई जा रही है कि नगर विकास विभाग 10 जुलाई को ही महोदवा व औरैया में भी योगी ने भी पॉलिथीन के प्रतिबंध की बात कही।
7th July, 2018