लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज। पॉलीथिनएप्लास्टिक और थर्मोकोल पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रदेश सरकार अध्यादेश लाने जा रही है। इसमें न सिर्फ इनकी बिक्री बल्कि उपयोग पर भी दंड का प्रावधान होगा। 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से कम की पॉलीथिन प्रतिबंधित हो जायेगीए 15 अगस्त से प्लास्टिक आैर थर्मोकोल के कप-प्लेट पर रोक लगेगी।
13th July, 2018