प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिनों केलिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ-साथ आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर के दौरे पर कई रैलियों के संबोधन के साथ-साथ कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
उत्तर प्रदेश चुनावी दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। एक सप्ताह के अंदर पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश में दूसरा दौरा है। बीते सोमवार को प्रधानमंत्री ने नोएडा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। वाराणसी में पीएम मोदी 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
आज शाम को वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पहुंचेंगे जहां वो एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने दिसंबर 2016 में ही इसकी आधारशिला रख दी थी।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस एक्सप्रेस के लिए उनकी पार्टी का जिक्र नहीं करने के कारण एक दिन पहले विरोध प्रदर्शन भी किया। 6-लेन वाली एक्सप्रेस वे के बनने से राजधानी लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल में बीजेपी इसे लेकर भुनाने की कोशिश करेगी।
अधिकारी के मुताबिक, 23,000 करोड़ रुपये की योजना वाला यह एक्सप्रेस वे तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। शिलान्यास के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर से वाराणसी आएंगे। जहां वे कचनार गांव में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
14th July, 2018