प्रधानमन्त्री ने आज आजमगढ़ से उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूक दिया है । पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां वो आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर में कई सारे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और रैलियों को माध्यम से काँग्रेस, सपा पर हमला बोलेंगे तथा उनकी नाकामियों के स्मारक की याद दिलाएँगे । पीएम मोदी सबसे पहले आज आजमगढ़ पहुंच कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। इसके बाद वह शाम को वाराणसी में 33 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के बाद मोदी 936.95 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी ने क्या कहा:-
- जो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ हो गए हैं. जितने भी लोग जमानत पर हैं, जितने भी परिवार वाले लोग हैं वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं।
- पिछले एक साल में योगी जी की कमान में जो काम किया गया है, वह अभूतपूर्व है. बड़े-बड़े अपराधियों की स्थिति क्या है, ये आपको भलीभांति पता है।
- 2014 से पहले देश में जितनी लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग थे आज वो दोगुने हो चुके हैं, आजादी से पहले देश में जितना कार्य हुआ था उससे ज्यादा काम 4 साल में भाजपा सरकार ने करके दिखाया है।
- पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 23 हजार से अधिक करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इससे यूपी की अब तस्वीर बदल जाएगी. इस सड़क के बनने से दिल्ली से गाजीपुर की दूरी भी कई घंटे कम हो जाएगी।
- पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि यह सरकार लोगों की सेवा में पूरी तरह से लगी है. पहले वाली बात अब नहीं रही. अब जनता का पैसा जनता के लिए खर्च हो रहा है. एक एक पाई को ईमानदारी के साथ पूरा हो रहा है। यह बदली हुई कार्यसंस्कृति यूपी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
- पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने भरपूर आशीर्वाद देकर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को काम करने का मौका दिया है ।
- पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान, गरीब, वंचित, शोषित और पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है ।
- पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास का उत्तम वातावरण बनाने का काम किया है। अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने और उद्यमियों के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है ।
- पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ा।
- पीएम मोदी ने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का किया शिलान्यास।
14th July, 2018