लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज । आयकर विभाग द्वारा लखनऊ के राजाबाजार निवासी रस्तोगी बन्धुओं के आवास सहित कई ठिकानों पर छापे मारी की गयी। 40 घंटे से अधिक छापे में 100 किलों से अधिक सोना आैर अरबों रूपये की बेनामी संपत्ति पायी गई। रस्तोगी बन्धुओं से शहर के अन्य कई बड़े-बड़े कारोबारियों, नौकरशाहों से कारोबारी संबध से वह सभी आयकर विभाग के निशाने पर आ गये।
19th July, 2018