लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2390 विभिन्न पदों के लिए आवेदन तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। कोई भी अभ्यर्थी 21 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकता है। बेवसाइट में किसी प्रकार की आवेदन करने में परेशानी होती है तो एनएचएम के हेल्प लाइन नम्बर 18001801900 पर जानकारी और मदद ले सकते है।
19th July, 2018