यूरिड मीडिया- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि केंद्र में मजबूत नहीं, मजबूर सरकार होनी चाहिए। आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लामबंद होकर बीजेपी को परास्त करना चाहता है। लेकिन गठबंधन की इस राह में रोजाना नई-नई परेशानी सामने आ रही है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में गठबंधन के नेतृत्व पर राहुल गांधी का नाम आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरे विकल्पों का भी जिक्र कर दिया है। जिसके बाद मायावती ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया वह गठबंधन उसी स्थिति में करेंगी जब उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें दी जाएं।
दिल्ली दौरे पर आईं मायावती ने केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांशीराम की यह बात बड़ी सटीक बैठती है कि केंद्र में मजबूत नहीं मजबूर सरकार होनी चाहिए। क्योंकि गठबंधन की सरकार पर ज्यादा दबाव होता है और जिम्मेदारी भी अधिक होती है।
24th July, 2018