स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद से पहले राजधानी लखनऊ की तस्वीर 2 घंटे की भीषण बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी. जब योगी सरकार के जेल राज्य मंत्री के सरकारी आवास में पानी भर गया. जिसका नतीजा था कि मंत्री घर के चौखट पर पानी कम होने का इंतजार करने लगे. बारिश से मंत्री नेताओं के घर भी डूब गए हैं. जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के मकान में बारिश का पानी भर गया. हालात तो इतने खराब हो गए कि मकान में घुटने तक पानी भर जाने से मंत्री अपने तय कार्यक्रमों में नहीं पहुंच पा रहे हैं.
उधर सोमवार सुबह बारिश से लखनऊ शहर भी पानी-पानी हो गया. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. यहां वीवीआईपी इलाकों में भी पानी बंगलों में घुस गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर भी पानी भर गया है. नगर निगम के सारे दावे फेल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार लखनऊ के गोमती नगर सहित इंदिरा नगर, चिनहट, हज़रतगंज जैसे इलाकों भारी जल भराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश में 26 जुलाई से रुक-रुक कर हो रही बारिश कई जिलों में कहर बरपाने लगी है. ताजा जानकारी ये है कि सोमवार सुबह 11 बजे तक भारी बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से विभिन्न जिलों में 80 लोगों की जान चली गई. वहीं 84 लोगों के घायल होने की सूचना है. इसके अलावा सरकारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 44 पशुहानि हुई है, वहीं 451 कच्चे-पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस कहर में सहारनपुर में सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं मेरठ में 9 लोगों की मौत की खबर है. वहीं आगरा में 6 लोगों की मौत हो गई.
30th July, 2018