लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत में पूर्व मंत्रियों-अनंत मिश्रा व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा समेत चार पर आरोप तय कर दिए गए। पूर्व मंत्रियोें पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का बंटवारा कर दर्जनों जिलों में सीएमओ व डीपीओ का पद सृजित करने व मनमानी तैनाती के लिए 15 से 20 लाख रूपये रिश्वत लेने का आरोप है। विशेष न्यायधीश अमितवीर सिंह की अदालत में शुक्रवार को आरोपों पर बहस हुई। पत्र ने सीबीआई के आरोप पत्र के आरोपों को बेबुनियाद बताया जबकि सरकारी वकील बीके सिंह ने आरोप पत्र में लगाए आरोपों को गंभीर बताया। दोपहर बाद विशेष कोर्ट ने घोटाले के सभी आरोपयिों पर आरोप तय करने के आदेश दिए।
कुशवाहा इस दौरान अदालत में मौजूद रहे। उनके साथ सस केस के दो अन्य आरोपी-दवा कारोबारी रईस आलम सिद्वीकी उर्फ गुडडू खान और महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी हाजिर हुए।
8th September, 2018