लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। केन्द्र सरकार द्वारा एससी एसटी एक्ट मे किये गये परिवर्तन के बाद मुकदमें दर्ज होने शुरू हो गये है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर विश्वविद्यालय में डीन कला संकाय प्रोफेसर सी.पी. श्रीवास्तव और दर्शन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों प्रोफेारों पर शोध छात्र दीपक कुमार के उत्पीड़न से और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। मुकदमा दर्ज होने खिलाफ गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है और कहा है कि अगर ऐसे मुकदमे दर्ज हुए तो शिक्षक संस्थाओं मेंअराजकता का माहौल बन जायेगा। दर्शन शास्त्र में शोध कर रहे दलित छात्र की शिकायत है कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुछ लोग मिले और दोनों प्रोफेसरों का नाम लेकर मारने पीटने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। छात्र ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वी.के सिंह से की थी। कार्यवाही न होने पर छात्र ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद विश्वविद्यालय में सर्वण और दलित के नाम पर सियासत शुरू हो गयी।
25th September, 2018