लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। अजीम प्रेम जी विश्वविद्यालय के लेवर और एम्प्लाएमेन्ट विभाग के अध्यन के अनुसार देश में 87 प्रतिशत लोगों की आमदनी दस हजार से भी कम है जो कि चपरासी के बराबर भी नही है। इनमे 82 प्रतिशत पुरुष और 92 प्रतिशत महिलाएं है। देश में सांतवे वेतन आयोग के अनुसार चपरासी की सैलरी 18000.00 रूपये से अधिक है। रिर्पोट के अनुसार स्वारोजगार में लगे 87 प्रतिशत लोगों की आमदनी दस हजार से कम है इनमें 41 प्रतिशत ऐसे है जिनकी आमदनी पांच हजार रूपये से भी कम है। 26 प्रतिशत लोग प्रतिमाह पांच हजार से साढे़ सात हजार रूपये कमा पाते है। रिर्पोट के अनुसार अध्यन में लेवर व्यूरों के रोजगार सर्वे 2015-2016 के आंकड़े और नेशनल सैम्पल सर्वे को आंकड़े को भी शामिल किया गया।
26th September, 2018