यूरीड मीडिया-लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिवपाल सिंह यादव पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। कल उनको बसपा प्रमुख मायावती का खाली बंगला देने के साथ ही जेड प्लस सुरक्षा की भी मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश में मुलायम सिंह यादव, मायावती तथा अखिलेश यादव के पास ही जेड प्लस सुरक्षा है। अब इसमे अगला नाम शिव पाल सिंह यादव का जुड़ गया है ।
समाजवादी पार्टी से खफा होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव पर योगी आदित्यनाथ सरकार बेहद मेहरबान है। उनके आइएएस दामाद को यूपी कॉडर में बरकरार रखने के बाद शिवपाल सिंह यादव को एक आलीशान बंगला आवंटित किया गया है। छह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित इस बंगला में बसपा मुखिया मायावती रहती थीं। अब सूबे की सरकार ने उनको जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान कर दी है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं लगातार पांच बार से विधायक हूं। मैं पूर्व मंत्री रहा हूं, जिसके लिए मैंने बड़े स्थान की मांग की थी। इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो से रिपोर्ट मांगी गई और उनकी रिपोर्ट के बाद ही सरकार ने यह नया घर मुझे आवंटित किया गया। मुझे बंगला के आवंटन में सभी नियमों का पालन किया गया है।
समाजवादी पार्टी से खफा होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव पर योगी आदित्यनाथ सरकार बेहद मेहरबान है। उनके आइएएस दामाद को यूपी कॉडर में बरकरार रखने के बाद शिवपाल सिंह यादव को एक आलीशान बंगला आवंटित किया गया है। छह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित इस बंगला में बसपा मुखिया मायावती रहती थीं। अब सूबे की सरकार ने उनको जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान कर दी है।
13th October, 2018